गरुड़- शराब के बढ़ते चलन से आजिज ग्रामीणों ने गांव में शराबबंदी की पहल की है। बागेश्वर के गरुड़ गांव के ग्रामीणों ने तय किया है कि शादी या समारोहों में शराब परोसने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
तहसील के सिल्ली गांव में कुछ जागरूक लोगों की पहल ने अब शराब परोसना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। गांव के कुछ जुझारू युवाओं और लोगों ने गांव में एक बैठक कर शराब पीने और पिलाने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ों में शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है और इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव महिलाओं पर पड़ता है। ग्रामीणों ने तय किया कि जो व्यक्ति गांव में शराब पिलाएगा उसके आंगन में अगले साल से होली नहीं खेली जाएगी।