देहरादून : कल रक्षाबंधन है, कल के दिन का सभी बहनों को बेसब्री से इंतजार है कि कब वो भाई की कलाई में रंग बिरंगे रक्षा सूत्र बांधेंगी. बचपन में हमें लालच रहता था कि भाई को राखी बांधेंगे तो भाई क्या उपहार देंगे.
लेकिन इस रक्षाबंधन में उत्तराखंड पुलिस ने बहनों से एक खास अपील की है. जी हां उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें पुलिस ने बहनों को भाईयों से इस रक्षा बंधन में हेलमेट पहनने का वचन लेने की अपील की है. उत्तराखंड पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बहन भाई से दोपहिया वाहन चलाते हुए हमेशा हेलमेट पहनने का वचन ले रही है.
आप सबसे हमारी भी अपली है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और चोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा शीट बेल्ट लगाएं. कभी भी नशे में गाड़ी न चलाएं ऐसा कर अपनी और अपने परिवार की जान खतरे में न डालें.