लाॅकडाउन के दौरान टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग में नियुक्त पुलिस के जवानों ने एक नई पहल शुरू कर मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के 101 गंावों को गोद लेने का निर्णय लिया है। इन गांवो में राशन और चिकित्सा की व्यवस्था पुलिसकर्मी अपने वेतन से करेंगे।
इसमें थाने के 24 सिपाही दो-दो गांव, 5 सब इंस्पेक्टर आठ-आठ गांव और थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह रावत दे 13 गांव गोद लिए हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि ये जन सेवा का बेहतर अवसर है और असहाय ग्रामीणों को सहायता देकर उन्हें खुशी मिलेगी।