Dehradunhighlight

SDRF की पहल : अंधे मोड़ों पर टल जाएगा खतरा, 400 मीटर पहले बजेगी घंटी

breaking uttrakhand newsदेहरादू: पहाड़ की खतरनाक सड़कों के खतरनाक मोड़ मौत का कारण बन रहे हैं। कोहरे के कारण ये अंधे मोड़ कई बार नजर ही नहीं आते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं। लेकिन, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन बाद एक ऐसा एप लाॅच होने जा रहा है, जो सड़क के खतरनाक मोड़ के बारे में आपको 400 मीटर पहले ही बता देता।

सफर करने वाले लोगों के अब ‘मेरी यात्रा’ सुरक्षा कवच बनेगा। गूगल से जुड़ा एप 400 मीटर पहले ही बीप के जरिये आगे खतरे से आगाह कर देगा। इस एप को 31 जनवरी को लांच करने की तैयारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ते हादसों के मद्देनजर ट्रैफिक निदेशालय और एसडीआरएफ ने ‘मेरी यात्रा’ एप तैयार किया है। एप सीधे गूगल से जुड़ा होगा, जिसमें प्रदेश के 13 जिलों के करीब 673 अंधे मोड़ों की जानकारी होगी।

Back to top button