highlightDehradun

पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती आज, सीएम ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंद्रमणि बडोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जयंती पर इंद्रमणि बडोनी को सीएम धामी ने किया याद

पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सीएम धामी ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें शासकीय आवास पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में आपके द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं बडोनी

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता, उत्कृष्ट समाजसेवी इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर सीएम धामी ने उनके उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनके त्याग एवं सक्रिय सहयोग को याद किया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंज राज्य को अलग बनाने की मांग करने वाले बडोनी हर उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button