सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती (Indore Girl) अर्धनग्न होकर शहर में घूम रही है। जिसके बाद इसपर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई। फेम पाने के लिए युवती का ये स्टेप उसी पर भारी पड़ गया। लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। अतं में युवती का मन बदला और वो माफी मांगने पर मजबूर हुई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने युवती को काफई ट्रोल किया।
जानें क्या है का पूरा मामला? (Indore Girl Roamed waering bra video viral)
सोशल मीडिया पर लोग आए दिन फेमस होने के लिए कुछ ना कुछ अजीबो-गरीब चीजें करते रहते है। इंटरनेट पर फेम पाने की सनक लोगों का दिमागी संतुलन खराब कर रही है। दरअसल हाल ही में एक युवती जो इंस्टाग्राम पर श्रेया_08 के नाम की आईडी से है, उसने वीडियो पोस्ट की।
वायरल वीडियो में क्या था?
वीडियो में इंदौर के मेघदूत गार्डन और 56 दुकान पर ये युवती अर्धनग्न घूमती नजर आई। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया।युवती ने इसके बाद एक और वीडियो डाली। जिसमें उसने अपना घर का पता देकर लोगों को उससे सामने आकर बात करने को कहा।
युवती ने मांगी माफी
हालांकि बाद में युवती ने एक को वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो माफी मांगते हुए नजर आ रही है। वीडियो में वो कहती हुई दिखाई दे रही है कि उसे एहसास है कि उसने काफी कम कपड़े पहने हुए थे। पब्लिक प्लेस में उसे ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे। जिस किसी को भी इससे ठेस पहुंचा है उनसे वो माफी मांगना चाहती है। साथ ही उसने अपने आप को समाज के लिए शर्मिंदगी बताया। साथ ही सुसाइड की भी बात की। उसने बोला कि वो ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी।