हल्द्वानी : राज्य सरकार द्वारा राज्य सहकारी बैंक में कराई जा रही भर्ती की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को यूपी सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है, इसका विपक्ष द्वारा पुरजोर विरोध किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि पारदर्शिता का बहाना बनाकर राज्य सरकार सहकारी बैंक में होने वाली भर्ती की परीक्षाओं के नाम पर अभ्यर्थियों और उनके परिवार वालों का उत्पीड़न कर रही है। इंदिरा ने कहा कि आखिर राज्य के भीतर क्यों नहीं राज्य की परीक्षाएं हो सकती हैं? उन्होंने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार केवल अभ्यर्थियों को परेशान करने की मंशा से ऐसे कदम उठा रही है। इंदिरा हृदयेश ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अभ्यर्थियों को यहां से दूसरे राज्यों में जाने का किराया देगी? क्या उनके रहने की व्यवस्था करेगी? इंदिरा ने तुरंत राज्य सरकार से अपने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।