वहीं घर की गैलरी में खड़े वाहन और कीमती सामान भी आग की चपेट में आ गए जिसके बाद आग ने और भीषण रूप ले लिया जिसके कारण सारे वाहन जलकर राख हो गए। गनीमत रही के घर में नीचे बने लकड़ी के फर्नीचर शोरूम तक आग पहुंचने से पहले काबू पा लिया गया वर्ना आग और भी भीषण रूप ले सकती थी और नुकसान भी ज्यादा होने की संभावना होती.
दमकल विभाग अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया की आग की सुचना मिलते ही तुरंत ही मोके पर पहुंचे और आग लगने की मुख्य वजह इन्वर्टर में शार्ट सर्किट होना बताया है।