देहरादून,संवाददाता- सूबे मे कांग्रेस के कुनबे मे भारी कलह है, प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी अपने इस दौरे से इसे अच्छी तरह समझ गई होंगी। उन्होंने कई नेताओं को नसीहत दी, तो वहीं कईयों को समझाने-बुझाने की भी कोशिश की। प्रदेश प्रभारी अंबिका जोशी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी और वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के बीच मौजूद तल्खी को कम करने की पूरी कोशिश की। इसके लिए सोनी ने दोनो नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की ।खबर है कि अंबिका सोनी ने प्रकाश जोशी और इंदिरा हृदयेश को चुनावी साल का हवाला देकर संबन्धों को सुधारने की नसीहत दी। हल्द्वानी की राजनीति मे कद्दावर माने जाने वाले दोनो नेताओं के तल्ख होते संबन्धों के बारे मे प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने कहा कि, दोनो नेताओं के बीच जो गलतफहमियां थी वो दूर हो गई हैं और अब दोनों के बीच किसी तरह के कोई मतभेद नहीं है। चुनाव के लिए सभी कांग्रेसी तैयार हैं।