Highlight : चुनावी मोड में कांग्रेस, इन्दिरा हृदयेश बोलीं- इन विधायकों को मिलेगा टिकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनावी मोड में कांग्रेस, इन्दिरा हृदयेश बोलीं- इन विधायकों को मिलेगा टिकट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress Indira Hradyesh

congress Indira Hradyesh

हल्द्वानी : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस जुट गई है। इतना ही नहीं आप और यूकेडी भी चुनावी मूड में आ गई है और जीत हासिल करने के लिए तैयारी में जुट गई है। आप से लेकर कांग्रेस और यूकेडी जनता से संवाद कर रहे हैं और समस्याओं के निवारण का वादा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी राजनैतिक माहौल बनाने के साथ ही आंतरिक तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश का कहना है कि विधायकों को टिकट दिए जाने का चयन उनके लोकप्रियता के आधार पर जनता के बीच उनकी पैठ के आधार पर किया जाएगा। बाहरी एजेंसियों से सर्वे कराने के अलावा भी कांग्रेस इंटरनल सर्वे करेगी, साथ ही इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी इस बात की जानकारी रहती है कि विधानसभाओं में किस तरह कांग्रेस के जनप्रतिनिधि वो नेता जनसंपर्क में जुटे हैं तो आगामी कांग्रेस की बैठकों में इन सारे मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा।

Share This Article