देहरादून,संवाददाता- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजधानी देहरादून में इंदिरा मार्केट में रीडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस अवसर पर इंद्रा मार्केट में ही इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा है कि इंदिरा गांधी अब तक की देश की सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि इंद्रा मार्केट को फिर से बसाया जाएगा। डेवलपमेंट प्लान पर एमडीडीए द्वारा कार्य किया जाएगा।