हल्द्वानी : सीएए के विरोध में हल्द्वानी के ताज चौराहे पर धरने पर बैठी सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को नेता प्रतिपक्ष समर्थन देने पहुंची। सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं के साथ धरने पर भी बैठी.
केंद्र औऱ त्रिवेंद्र सरकार पर किया वार
वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर वार किया. मोदी सरकार पर वार करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने ऐसा कानून बनाया ही क्यों जिसे बार-बार बताना पड़ रहा है कि यह ठीक है यह ठीक है। और वहीं इंदिरा ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत पर भी वार किया। सीएम के बाहर से उत्तराखंड में आकर सीएए के विरोध के नाम पर माहौल खराब करने के बयान पर इंदिरा ह्द्येश ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद जांच करा लें कि यह लोग बाहर के हैं या हल्द्वानी के हैं।
देशभक्ति गीतों गाकर महिलाओं और बच्चों ने किया सीएए का विरोध
बता दें कि सीएए के विरोध के दौरान एक ओर जहां देशभक्ति गीतों को गाकर महिलाओं और बच्चों ने सीएए का विरोध जताया, तो वही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सीएए को संविधान के खिलाफ बताया।