नई दिल्ली: पुलावामा हमले समेत दुनियाभर में कई आतंकी घटनाओं को अजांम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की महत्वपूर्ण 1267 समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
पुलवामा समेत कई आतंकी हमलों के दोषी अजहर को चीन ने अपने वीटो का इस्तेमाल कर चार बार बचाया था। लेकिन, इस बार चीन नरम पड़ गया। पुलवामा हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में अजहर के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आए थे। तब से ही लगातार अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की मुहिम चल रही थी।