दिल्ली – गलती से भारत पाक नियत्रण रेखा पार पीओके में दाखिल हुए भारतीय सेना के जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है। पिछले साल 29-30 सितंबर 2016 को जिस दिन भारतीय सेना पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर रही थी उसके कुछ घंटों बाद आरआर में तैनात चंदू चव्हाण गलती से पाक की सीमा पार कर गए थे। बहरहाल एक लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान ने उन्हें भारत को लौटा दिया है। बाघा सीमा पर चंदू को पाक सेना ने बीएसएफ को सौंपा और बीएसएफ ने चंदू को भारतीय सेना के हवाले कर दिया है। माना जा रहा है कि पिछले एक साल से तल्ख चल रहे भारत-पाक रिश्तों में इस घटना से तल्खी में कमी आएगी। चंदू की वापसी को लेकर कूटनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है मुमकिन है अब भारत पाक के तल्लुकात सामान्य होकर पटरी पर लौंट आंए। उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय सैनिक को मानवीय आधार पर छोड़ा गया है और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और सीमा पर अमन चैन बनाए रखने पक्षधर है।