सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि वो भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो है. इस वीडियो में कथित तौर पर विंग कमांडर अभिनंदन चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनसे उनकी तैनाती और अन्य सैन्य जानकारियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
दावा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को आज सुबह पाकिस्तान सेना ने अपने कस्टडी उस वक्त लिया जब उनका विमान एलओसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पाकिस्तान सेना का दावा है कि उनके कब्जे में भारतीय पायलट है जिसका नाम विंग कमांडर अभिनंदन बताया गया है…वहीं दूसरी और भारत सरकार ने भी एक पायलट लापता होने की पुष्टि की है लेकिन उसके नाम की पुष्टि नहीं की है.
हमने भी ये वीडियो सोशल मीडिया से लिए है और हम इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं. इस वीडियो में विंग कमांडर सुरक्षित नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने का हमारा उद्देश्य किसी भी रुप में देश की जनता में सनसनी पैदा करना नहीं है.