Highlight : चीन की चालबाजी पर भारतीय सेना सख्त, जवानों ने ब्लैक टाॅप पर किया कब्ज़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चीन की चालबाजी पर भारतीय सेना सख्त, जवानों ने ब्लैक टाॅप पर किया कब्ज़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
black top

black top

नई दिल्ली: चीन के साथ लंबे समय से गतिरोध चल रहा था, कई दौर की बैठकों के बाद मामला कुछ शांत हुआ था, लेकिन एक बार फिर चीन अपनी आदत के अनुसार चुपके से वार करने की तैयारी में था. लेकिन, इस बार चीन की चालबाजी का भारतीय सेना को पहले ही पता चल गया था. भारतीय सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी साजिश को नाकाम करने के साथ ही ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा कर लिया है. 29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने न सिर्फ न ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा जमाया, बल्कि चीनी सेना के कैमरे और सर्विलांस उपकरणों को हटा दिया.

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार चीनी सेना पीएलए ने पैंगौंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया था. इस पोस्ट पर भारतीय सेना ने कब्जा कर लिया। कैमरे और सर्विलांस उपकरणों को उखाड़ फेंका. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम के लगे होने के बाद भी भारतीय सेना ने चीनी सेना को पीछे खदेड़ा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस पोस्ट पर कब्जा कर लिया है.

चीन ने अपने सीमा निगरानी तंत्र को स्वचालित बनाया है और भारतीय सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए कैमरे और सेंसर लगाए हैं. ठाकुंग के पास की ऊंचाई के पास भी चीनी सेना, भारतीय सेना की आवाजाही पर कड़ी नजर रखती थी.ऊंचाई पर कब्जा करने के चीनी इरादे को भांपते हुए पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना के एक विशेष ऑपरेशन यूनिट और सिख लाइट इन्फैंट्री के कर्मियों समेत एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को पहाड़ की ऊंचाई पर तैनात किया गया है.

Share This Article