नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पुंछ और झल्लास में हाल ही में हुई गोलाबारी के जवाब में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय पर निशाना साधा. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के खुइरत्ता और समानी इलाकों में जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तानी सेना ने 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय तथा अन्य भारतीय सैन्य ठिकानों पर गोले दागे थे.
अधिकारियों ने कहा कि पुंछ और झल्लास में 23 अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय पर गोलीबारी करके कड़ा संदेश दिया. सीमावर्ती गांवों में निवासियों ने भी कहा कि धुआं उठता हुआ देखा गया।
उन्होंने कहा कि पुंछ में गोलाबारी के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कठोर संदेश देते हुए पीओके में सेना के प्रशासनिक मुख्यालय पर निशाना साधा. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के बार बार भड़काने के बावजूद भारतीय सेना ने पूरा संयम बरता है. उन्होंने कहा कि सेना ने हजीरा, बांदी गोपालपुर, निकियाल, समानी और खुइरत्ता जैसे पीओके के नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में रहने वाली असैन्य आबादी पर हमले से दूरी बनाई. अधिकारियों ने कहा कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे एलओसी क्षेत्र में भारतीय सेना की सक्रियता से पाकिस्तानी सेना पर दबाव बनाये रखा गया.