संवाददाता। भारत ने पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। डीजीएमओ का कहना है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों का भारी नुकसान हुआ है। डीजीएमओ रणवीर सिंह ने जानकारी दी है कि सेना के स्पेशल कमांडो दस्ते ने इस स्ट्राइक को अंजाम दिया। रणवीर सिंह ने बताया है कि सेना का ये विशेष दस्ता बिना नुकसान के वापस भी आ गया। उम्मीद जताई जा रही है कि सेना इस कार्रवाई का वीडियो भी जल्द जारी कर सकती है।
बताया जा रहा है कि सेना ने रात तकरीबन साढ़े बारह बजे पीओके में आतंकी कैंपों पर धावा बोला। सेना के विशेष दस्ते के कमांडोज को दो हेलिकॉप्टर्स के जरिए पीओके में उतारा गया। इसके बाद तकरीबन चार घंटे तक सेना ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और वापस लौट आए। सूत्रों की मानें तो सेना की इस स्ट्राइक से आतंकियों का खासा नुकसान हुआ है। सेना ने पीओके में दो किलोमीटर अंदर घुसकर सात कैंपों को नुकसान पहुंचाया है।