ChampawatBig News

Loksabha Election 2024 : मतदान होने तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा, जानें क्या है वजह

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान तक उत्तराखंड के सीमांत जनपदों से लगी भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आवागमन मंगलवार की शाम 5:00 बजे से बंद कर दिया जाएगा।

मतदान होने तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा

सीमांत चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल को जोड़ने वाले आवागमन के रास्तों को सील कर दिया जाएगा। यह आदेश 16 अप्रैल मंगलवार की शाम 5:00 बजे से लागू होगा और 19 अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगा। सीमा को जोड़ने वाले पारंपरिक मुख्य मार्गो के साथ-साथ गैर पारंपरिक पैदल आवागमन के मार्गो पर नजर रखने के लिए भारत नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सीमांत थानों की पुलिस टीमों के द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जाएगी।

चुनाव आयोग ने जारी की SOP

ज्ञात हो कि उत्तराखंड सीमांत जनपद चंपावत उधम सिंह नगर एवं पिथौरागढ़ से लगी भारत नेपाल सीमा से कई अलग-अलग मार्गों के द्वारा दोनों देशों के लोगों का व्यापारिक एवं निजी आवश्यकताओं के चलते काफी आवागमन होता है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद विशिष्ट परिस्थितियों के होने पर ही दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष अनुमति दिए जाने के बाद ही आवागमन के लिए पास जारी किए जाएंगे। अन्यथा सीमा को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर मतदान समाप्त होने तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button