Entertainmenthighlight

India Got Latent Controversy: समय रैना, रणवीर अलाहाबादिया के लिए बड़ी मुसीबत, मुंबई के बाद जयपुर में FIR दर्ज

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’(India Got Latent) में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया(Ranveer Allahbadia), समय रैना (Samay Raina) और अन्य की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अश्लील जोक्स के चलते रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा आदि के खिलाफ मुबई के बाद अब जयपुर में भी मामला दर्ज हो गया है।

जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में शो के आखिरी एपिसोड में बतौर जज के रूप में आए सभी के खिलाफ ‘जय राजपूताना संघ की शिकायत के आधार पर बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट आदि धाराओं के तहत केस दर्ज हो गया है।

समय रैना को भेजा दो बार समन (India Got Latent Controversy)

बता दें कि समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल दो बार समन जारी कर चुका है। सबसे पहला समन 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए भेजा गया था। हालांकि अमेरिका में होने के चलते वो नहीं आ पाए। 17 मार्च को वो भारत लौटेंगे। 17 फरवरी के बाद सेल ने टाइम को बढाकर 18 फरवरी कर दिया गया। बता दें कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी बयान दर्ज कराने को कहा। बता दें कि तेवतिया शो में बतौर जज शामिल हुए थे।

11 फरवरी को मुंबई में केस हुआ फाइल

बताते चले कि 11 फरवरी को सभी आरोपियों के खिलाफ बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज हुआ था। ये शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि (एनएसयूआई) द्वारा दर्ज की गई थी। इसके साथ ही लिखित में भी शो के मेकर्स, रणवीर अलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग ने दर्ज कराई थी।

इंडियाज गॉट लेटेंटे में आखिर हुआ क्या?

इंडियाज गॉट लेटेंट के आखिरी एपिसोड में बतौर जज पहुंचे रणवीर अलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से एक अभद्र सवाल पूछा। इसी सवाल के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। जिसके बाद रणवीर ने माफी भी मांगी। साथ ही समय रैना ने शो के सारे एपिसोड डिलीट भी किए।

Back to top button