PithoragarhBig News

पिथौरागढ़ में जल्द शुरू हो सकता है भारत-चीन का स्थलीय व्यापार, मंत्री ने दिया आश्वासन

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के नेता जोरों शोरों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री ने रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.

कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

शनिवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने धारचूला नगर पालिका और मुनस्यारी नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. सुबह सबसे पहले मंत्री ने रोड शो किया. उन्होंने व्यापारी और आम जनता से भाजपा प्रत्याशी बेला शर्मा को जिताने की अपील की.

मंत्री ने दिया व्यापारियों को आश्वासन

रोड शो के बाद मंत्री ने जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित कर कहा कि पीएम मोदी ने आदि कैलाश जाकर धारचूला को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने में अहम योगदान दिया है. मंत्री ने कहा कि धारचूला के व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कोरोना काल के दौरान धारचूला के हजारों व्यापारियों का चीन से व्यापार बंद होने के मामले को पीएम मोदी के समक्ष तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया.

चार सालों से बंद है पिथौरागढ़ में भारत-चीन का स्थलीय व्यापार

बता दें कोरोना के चलते पिछले चार सालों से भारत चीन सीमांत स्थलीय व्यापार बंद है. भारत चीन सीमांत स्थलीय व्यापार साल 1962 के बाद तीस सालों के बाद वर्ष 1992 में आरंभ हुआ था. कोविड के चलते व्यापार साल 2020 से बंद हो गया. व्यापार बंद होने से सैकड़ों व्यापारियों की रोजी रोटी प्रभावित है.

ट्रिपल इंजन की सरकार बनी तो विकास में आएगी तेजी : मंत्री

धारचूला के बाद मंत्री ने मुनस्यारी पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सत्यवान सिंह निखुर्पा के समर्थन में जनसभा की. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत से यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी और तेजी से विकास होगा. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद समर्थकों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button