Highlight : भारत-पाकिस्तान की लड़कियां एक दूसरे को दे बैठीं दिल, दोनों की तस्वीरें खूब वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत-पाकिस्तान की लड़कियां एक दूसरे को दे बैठीं दिल, दोनों की तस्वीरें खूब वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
khabar uk

khabar ukकहते हैं प्यार में सब जायज है…प्यार न रंग देखता है न जात-पात औऱ न धर्म…यहां तक की ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब महिला एक महिला को और युवक एक युवक को दिल दे बैठा औऱ ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चाओं में और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं दो युवतियों की जो की दिल दे बैठी है. खास बात ये है कि एक युवती भारतीय है तो दूसरी पाकिस्तानी.

आपको बता दें कि इन दिनों न्यूयॉर्क शहर में एक भारतीय और पाकिस्तानी लड़की कई बंधनों को तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ये समलैंगिक रिश्तों से जुड़े टैबू को ठेंगा तो दिखा ही रहीं है। साथ ही जात-पात से ऊपर उठकर अपने रिश्ते की नई मिसाल कायम कर रही हैं। इनमें से एक हिंदू है दूसरी मुस्लिम, एक भारतीय है दूसरी पाकिस्तानी। एक का नाम है संदस मलिक और दूसरी लड़की का नाम अंजली चक्र।

संदस पाकिस्तानी तो अंजली भारतीय

आपको बता दें कि संदस एक आर्टिस्ट हैं। वह पाकिस्तान के मुस्लिम परिवार से आती हैं। वहीं अंजली भारत की रहने वाली हैं। दोनों ने हाल फिलहाल में एक फोटोशूट करवाया है। इन दोनों की इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

khabar ukदोनों ने की तस्वीरें शेयर

बता दें कि दोनों एक साल से रिलेशनशिप में हैं और जब इस मौके पर इन्होंने अपनी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की तो ये तुंरत वायरल भी हो गईं। दोनों ने अपेन-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है। संदस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा मैं एक अलग तरीके का प्यार देखती हुई बड़ी हुई। कुछ अपने परिवार में कुछ बॉलीवुड फिल्मों में जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे अपने बारे में पता चला। मैंने अपनी तरह के लोगों का प्यार नहीं देखा था। मुझे खुशी है कि मुझे ये मौका मिला। अपने प्यार के साथ रहने का, सालगिरह मुबारक बेबीजान। वहीं, अंजली ने ट्वीट करते हुए लिखा की उस लड़की को सालगिरह मुबारक जिसने मुझे प्यार करना सिखाया और मुझे प्यार किया। सोशल मीडिया पर लोग इस लेस्बियन कपल की हिम्मत की सराहना करते हुए इनपर काफी प्यार लुटा रहे हैं।

Share This Article