रुड़की : 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। पूरे प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं।
बड़ी खबर रुड़की से है जहां मतदान केंद्र पर मंगलौंर नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी आरिफ को हार्ट अटैक आ गया…जिससे वहां मौजूग लोगों औऱ प्रशासन के हाथ पांव फूल गए…दरअसल एक ओर वोटों की गिनती चल रही थी तो दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्य़ाशी आरिफ को अपनी हार के चलते सदमा लग गया..वहीं वहां मौजूद लोगों ने पम्प देकर औऱ हाथ-पांव मले…जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत अब ठीक है.