
Independence Day 2025: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी(PM Modi) ने लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराया। साल 2014 से ही वो देश को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर संबोधित करते आए है। पीएम मोदी ने भी इस साल देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये 140 करोड़ लोगों के आजादी का महापर्व है। जो कि सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है।
PM Modi ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर फहराया तिरंगा Independence Day 2025
उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है और भारत का संविधान एक प्रकाश स्तंभ की तरह देश को सही दिशा देता आ रहा है। मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में योगदान देने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. राधाकृष्णन समेत कई नेताओं और नारी शक्ति के योगदान को याद किया।
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि वे संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे। मोदी ने कहा, “जब हमने धारा 370 को हटाकर एक देश, एक संविधान का सपना पूरा किया, तब हमने मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।”
प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता
पीएम मोदी ने हाल के दिनों में आई प्राकृतिक आपदाओं—भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं—का जिक्र करते हुए कहा कि प्रकृति लगातार हमारी परीक्षा ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत से जुटी हैं, और प्रभावित परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।
आतंकवाद और न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर सख्त रुख
मोदी ने कहा कि भारत दशकों तक आतंकवाद झेलता रहा है, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। “हमने यह तय कर लिया है कि आतंकियों और उन्हें शरण या ताकत देने वालों में कोई फर्क नहीं मानेंगे। वे सभी मानवता के दुश्मन हैं,” उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि न्यूक्लियर हथियारों की धमकियों और ब्लैकमेल को अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
सबसे लंबे कार्यकाल का नया रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने हाल ही में एक राजनीतिक मील का पत्थर भी हासिल किया है। 25 जुलाई 2025 को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लगातार सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी अब देश के सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं।