भारतीय टीम की महिलाएं और बांग्लादेश की महिलाओं के बीच ढाका में t20 सीरीज चल रही है। तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। पहले मैच सात विकेट से जीता। तो वहीं दूसरा मुकाबला आठ रन से जीतकर सीरीज में टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारत 8 रन से जीता मैच
ढाका में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने आठ रन से जीत हासिल की। जिसके बाद सीरीज में भारतीय टीम के पास 2-0 की बढ़त हो गई।दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने आठ विकेट खोकर 95 रन ही बना पाए।
जिसके जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 87 रन पर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम दूसरा टी 20 मुकाबला जीतकर ये सीरीज भी जीत चुकी है। हालांकि आखिरी मुकाबला यानी की तीसरा मुकाबला 13 जुलाई को होगा।
टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी
भारत ने बांग्लादेश को 96 रनों का लक्ष्य दिया। आठ विकेट गवाकर टीम इंडिया मात्रा ९५ रन की बना पाई। भारतीय टीम के कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। बल्लेबाज स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गई। जेमिमा रॉड्रिग्स आठ तो वहीं शेफाली वर्मा १९ रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
इंडियन टीम की कप्तान हरमनप्रीत तो खाता भी नहीं खोल पाई। अमनजोत कौर ने 14 रन, यास्तिका भाटिया 11 रन, दीप्ति शर्मा 10 रन तो वहीं हरलीन देओल छह रन ही बटोर सकी।
अंत में मिन्नू मणि पांच रन और पूजा वस्त्राकर सात रन बनाकर नाबाद रहीं। गेंदबाजी की बात करें तो बंगलाइड्स की टीम की सुल्ताना खातून ने तीन विकेट चटकाए। फाहिमा खातून ने दो विकेट लिए। नाहिदा अख्तर, मारूफा अख्तर और राबेया खान को एक एक सफलता मिली।
87 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत ही ख़राब हुई। दोनों ओपनर्स शाथी रानी और शमिमा सुल्ताना पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बीच में कप्तान निगार सुल्ताना और शोर्ना अख्तर बीच सझे धारी बन रहीं थी। लेकिन 34 रन की साझेदारी के बाद शोर्ना आउट हो गई।
कप्तान भी 38 रन बनाकर आउट हो गई। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे। आखरी ओवर में भारतीय गेंदबाज शेफाली वर्मा ने तीन विकेट चटकाए। तो वहीं एक रन आउट हुआ।
जिसके वजा से आखिरी ओवर में रन काम विकेट ज्यादा गिरे। भारत ये मुकाबला आठ रन से जीत गया। शेफाली और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए। मिन्नू मणि को दो सफलताएं मिली। बारेड्डी अनुषा ने एक विकेट लिया।