भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज डोमनिका में चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के बैट्समैन यशस्वी जयसवाल ने डेब्यू किया। टेस्ट डेब्यू में ही यशस्वी ने कमाल कर दिया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू में शतक जड़ दिया। भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ऐसा करने वाले तीसरे ओपनर बन गए है।
डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक (Test Debut Century)
भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया। भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए पहले दिन के अंत तक यशस्वी 40 रन बनाकर नाबाद थे। तो वहीं दूसरे दिन के अंत तक यशस्वी ने 350 गेदों में 143 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस शानदार पारी में यशस्वी ने 14 चौके जड़ें। यशस्वी के साथ भारतीय टीम के कप्तान ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 10वां टेस्ट शतक बनाया।वो 103 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुक्सान पर 312 रन है।
डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर
Yashasvi Jaiswal तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने test debut में century जड़ी है। यशस्वी के अलावा दो ओर खिलाड़ी है जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते है शिखर धवन।
वो पहले भारतीय ओपनर है जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 187 रनों की शानदार पारी खेली थी।

डेब्यू में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी
भाटिया टीम के बैट्समैन पृथ्वी शॉ ने भी अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था। साल 2018 में पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। टेस्ट शतक की इस लिस्ट में युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल का भी नाम शामिल हो गया है।
