Sports : IND Vs WI: लगातार दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने दी भारत को मात, सीरीज में 2-0 से आगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs WI: लगातार दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने दी भारत को मात, सीरीज में 2-0 से आगे

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
indvs wi_

भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज चल रही है। पहले टी20 मुकाबले में हारने के बाद भारत को दूसरे टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

पहली पारी में क्या हुआ?

दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत काफी धीरे थी। सुभमन गिल और ईशान किशन पहले बालेबाजी करने मैदान पर उतरे। तीसरे ओवर में गिल सात रन बनाकर आउट हो गए।

जिसके बाद अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद ईशान और तिलक वर्मा के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। ये साझेदारी देर तक नहीं चल पाई। किशन 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन भी सात रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।

तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक

चार विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्णमा क्रीज़ पर थे। ऐसे में उन्होंने सभलकर खेला और अपना पहला टी२० अर्धशतक लगाया। तिलक 51 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

hardik pandya

हार्दिक पंड्या का निराशाजनक प्रदर्शन

आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पंड्या से काफी उमीदें थी की वो बड़े शॉट्स खेलेंगे। लेकिन वो भी  24 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद अक्षर भी 14 रन बस्नकार पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के चौके और छक्के की वजह से भारत का स्कोर 150 रन से ऊपर गया। टीम ने सात विकेट के नुकसान में 152 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की शुरुआत हुई ख़राब

153 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पहली ही बॉल पर ब्रेंडन किंग शून्य बनाकर कैच आउट हो गए। जिसके बाद जॉनसन चार्ल्स  भी दो रन बनाकर आउट हो गए। इसे बाद मेयर्स ने बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए। लेकिन ये सिलसिला ज्यादा नहीं चला। वो 15 रन बनाकर आउट हो गए।

पूरन का अर्धशतक

वेस्टइंडीज की टीम के तीन विकेट गिर चुके थे ऐसे में पूरन ने कमाल के शॉट्स खेलकर गेंदबाजों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने मात्र 29 गेंद में 50 रन पूरे किए। कप्तान रोवमन पॉवेल 21 रूनबनाकर आउट हो गए।इसके बाद पूरन भी 67 रन बनाकर पवेलियन चले गए। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने छह चौके और छह छक्के मारे। जीत के लिए  टीम को 30 गेंदों में २७ रन बनाने थे।

hardik pandya

अकील-अल्जारी ने अतं किया मैच

16वे ओवर में चहल ने पहले रोमारियो शेफर्ड को रन आउट किया। उसके बाद जेसन होल्डर को अपनी गेंद से स्टंप आउट किया। इसके बाद शिमरन हेटमायर को भी उन्होंने आउट किया।

आठ विकेट गिरना के बाद अकील हुसैन और अल्जारी जोशेफ ने नाबाद 26 रन की साझेदारी कर मैच को अपने नाम कर लिया। १९ वे ओवर में ही दोनों ने टीम को जीता दिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज पांच मैचों की इस सीरीज में २-० से आगे हो गई है।

Share This Article