कल यानी की 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। ऐसे में पहली ही टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग 11 चुनना भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। वेस्ट इंडिया के दौरे में टीम सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
पहला टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज में डोमनिका में होगा। मुकाबला भारत के समय अनुसार शाम 7:30 से शुरू हो जाएगा। चलिए जाते है की भारत की प्लेइंग 11 में कोनसें खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते है।
ओपनिंग करने उतरेंगे ये बालेबाज
वेस्टइंडीज के साथ होने वाले इस मुकाबला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी को शुरू कर सकते है। ऐसे में उनका साथ देने के लिए यशस्वी जायसवाल भी मैदान में रोहित के साथ उतर सकते है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। जो टीम को अच्छी शुरुआत देने में मदद कर सकते है। ऐसे में ऋतुराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
मिडिल आर्डर
मिडिल आर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे पर शुभमन गिल मैदान में जा सकते है। पांचवें नंबर पर भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खेल सकते है।
ये विकेट कीपर होगा टीम में शामिल
वेस्टइंडीज में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में बतौर विकेट कीपर केएस भरत को मौका मिल सकता है। छठे नंबर पर उन्हें उतरा जा सकता है। केएस भरत के मौका मिलने की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे।
सातवें नंबर पर आल राउंडर रवींद्र जडेजा खेलेंगे। रविंद्र टीम को बैलेंस करके रखते है। गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी भी कमाल की है।
ये स्पिनर होंगे शामिल
पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को मौका देना लाजमी है। रविचंद्रन अश्विन काफी अच्छे स्पिनर है। युवा टीम के साथ एक अनुभवी स्पिनर की भी टीम को जरुरत है। साथ ही वो बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। अश्विन के प्लेइंग 11 में होने से अक्षर पटेल को टीम से बहार होना पड़ेगा।
ये तेज गेंदबाज होंगे शामिल
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। जिसकी वजह से युवा गेंदबाज नवदीप सैनी और मुकेश कुमार प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
WI: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), किर्क मैकेंजी, टेगेनरीन चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, केमार रोच, अल्ज़ारी जोसेफ।