IND vs SA Weather: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से खेला जाएगा। केपटाउन के न्यूलैंड्स में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। इस मैदान में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खबरब है।
IND vs SA में बारिश बन सकती है बाधा
छह मुकाबलों में से चार में टीम इंडिया को हर का सामना करना पड़ा। तो वहीं दो मुकाबले ड्रा रहे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के पास 1-0 की बढ़त है। अगर टीम इंडिया ये दूसरा मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज 1-1 से ड्रा हो जाएगी। लेकिन सीरीज ड्रा होती नज़र नहीं आ रही है। दरअसल केपटाउन में दो दिन तक बारिश हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका में भारत ने नहीं जीती एक भी टेस्ट सीरीज
दक्षिण अफ्रीका में भारत एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। टीम केवल एक बार ड्रा करने में सफल रही है। साथ ही कैप्टाउन में एक बार भी टीम को जीत हासिल नहीं हुई है। ऐसे में रोहित की टीम के लिए सीरीज ड्रा करना कड़ी चुनौती होगी। दुसरे टस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम के सभी खिलाडियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
केपटाउन के मौसम का हाल (IND vs SA Weather)
पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था। वहा पर भी बारिश ने मैच बिगाड़ा था। ऐसे में दूसरे मैच में भी बारिश होने के आसार है। पहले तीन दिन बारिश होने की सम्भावना नहीं है।
लेकिन आखिरी दो दिन में बारिश मैच को ख़राब कर सकती है। रिपोर्ट्स के माने तो छह जनवरी यानी टेस्ट मैच के चौथे दिन 64 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। तो वहीं मैच के पांचवें दिन 55 प्रतिशत संभावना है।
केपटाउन में बल्लेबाजी करना नहीं है आसान
1992 से भारत और दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज खेलना शुरू किया था। 31 सालों में छह बार न्यूलैंड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला गया। लेकिन एक बार भी भारतीय टीम को जीत हासिल नहीं हुई। इस स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। यह पर सबसे बड़ा स्कोर टीम ने 223 रन का बनाया था। यहां बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना आसान नहीं है।
IND vs SA टीमें
Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आवेश खान ।
South Africa: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, जुबैर हमजा, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम (विकेटकीपर), कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एंगिडी ।