IND vs IRE: भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। ऐसे में 18 अगस्त को दोनों ने पहला टी२० मुकाबला खेला। मैच में बारिश के कारण खेल आगे नहीं बढ़ सका। ऐसे में भारत ने ये मैच Duckworth lewis rule के हिसाब से दो रनों से जीत लिया है।
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच(IND vs IRE)
भारतीय टीम के दो बेहतरीन गेंदबाजों ने इस मैच से टीम में वापस की। करीब 11 महीने बाद जसप्रीत बुमराह टीम के लिए मैच खेल रहे है। उन्होंने दो ओवर में दो विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया।

प्रसिद्ध ने खेला अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
तो वहीं दूसरे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कल अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे थे। ओडीआई में बेहतरीन प्रदर्शन करना के बाद सबको उनसे काफी उमीदें थी। मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए। सर्जरी के बाद दोनों ही गेंदबाज टीम में वापसी कर रहे थे। दोनों ने ही अपने कमबैक से दर्शक और टीम को निराश नहीं किया।
आयरलैंड की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने सात विकेट खोकर 139 बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी और लोरन टकर को आउट कर दिया।
जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल का विकेट लिया। मिडिल ओवर में रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टलिंग और मार्क अडायर पवेलिओं भेज दिया।

मैकार्थी ने खेली अर्धशतकीय पारी
IND vs IRE मुकाबले में टीम ने 31 रनों में ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। मैकार्थी और कैंफरके बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जिसकी वजह से टीम का स्कोर 100 रन के पार पंहुचा। इसके बाद कैंफर अर्शदीप की गेंद का शिकार हो गए। उन्होंने टीम के लिए ३९ रन जोड़ें। मैकार्थी ने टीम के अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। जिससे टीम का स्कोर 139 पर पंहुचा।
यशस्वी-ऋतुराज के बीच साझेदारी
लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ उतरे। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद यशस्वी 24 रन बनाकर और तिलक शून्य बनाकर क्रैग यंग का शिकार हो गए।
गायकवाड़ 19 रन बनाकर और संजू सैमसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके बाद पबरिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ा। ऐसे में अंपायर ने duckworth lewis rule के हिसाब से भारत को विजेता घोषित कर दिया।