IND vs AUS 1st T20: वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। जिसका पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टन में हुआ। पहले टी20 मैच में भारत ने 209 रनों का लक्ष्य पूरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य में जीत हासिल की है।
पिछली बार साल 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 202 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
दक्षिण अफ्रीका को भारत ने पीछे छोड़ा
कल के हुए मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाकर कर जीत हासिल की।
पांचवी बार भारत 200 से ज्यादा रन का टारगेट पूरा करने में सफल रहा। इसमें टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका ने केवल चार बार ये कारनामा किया है। साउथ अफ्रीका के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों ने तीन-तीन बार 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य पूरा किया है।
दोनों ओपनर का नहीं चला जादू
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनिंग बैट्समैन 15 गेंद के अंदर आउट हो गए। जहां ऋतुराज गायकवाड़ बिना खता खोले पवेलियन लौट गए। तो वहीं यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में 21 रन बनाकर आउट हो गए।
ईशान और सूर्या की शानदार साझेदारी
ओपनिंग बैट्समैन के आउट होने के बाद सूर्या कुमार और ईशान किशन ने पारी को थोड़ा संभाला। दोनों के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार ने जहां नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 80 रन बनाए। तो वहीं ईशान किशन ने दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 39 गेंद पर 58 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। लास्ट में रिंकू ने छक्का मारकर जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के तनवीर संघा ने दो विकेट अपने नाम किए। जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट ने एक-एक विकेट चटकाएं।
इंगलिश की शतकीय पारी बेकार
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जोश इंगलिश ने शतक जड़ा। उन्होंने 50 गेंद पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने 130 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने टीम के लिए 52 रन जोड़ें। टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस 19 और 13 रन बनाकर नाबाद रहे। मैथ्यू शॉर्ट ने 13 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।