केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को दिसंबर तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी किए गए थे, जो शानदार रहे और पहले से जताए गए सभी पूर्वानुमानों से बेहतर हैं। Q3 में इंडियन इकोनॉमी 8.4 फीसदी की रिकॉर्ड रफ्तार से आगे बढ़ी है। इकोनॉमी की तेज रफ्तार का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को शेयर मार्केट में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स जहां 1000 की छलांग लगाकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 300 अंक उछल गया है।
सेंसेक्स ने लगाई 1000 फीसदी उछाल
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 फीसदी शेयरों वाला सेंसेक्स 72,606 के स्तर पर ओपन हुआ था और दो घंटे के कारोबार के दौरान ही ये 1000 फीसदी से ज्यादा उछल गया। सुबह के 11.30 बजे पर सेंसेक्स 1,026.21 अंक या 1.42 फीसदी की उछाल के साथ 73,526.1 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 72,500.30 पर क्लोज हुआ था।
निफ्टी में भी तूफानी तेजी
सेसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी तूफानी तेजी आई और ये 308.85 अंक या 1.40 फीसदी की जोरदार तेजी लेते हुए 22,291.65 के लेवल पर जा पहुंचा। निफ्टी ने पिछले बंद 21,982.80 की तुलना में शुक्रवार को 22,048 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।
बीएसई की 30 में से 29 कंपनियां हरे निशान पर
वहीं इस खबर को लिखे जाने तक BSE के 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनमें शामिल सबसे बड़े गेनर्स की बात करें तो Tata Steel का शेयर 4.68 फीसदी उछलकर 147.50 रुपये पर जबकि JSW Steel limited का स्टॉक 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 833. 60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Larsen and toubro का शेयर 3.22 फीसदी चढ़कर 3,593.65 रुपये पर पहुंच गया था।
तीसरी तिमाही में रॉकेट बनी भारत की GDP
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के पीछे क वजह गुरुवार को आए जीडीपी के आंकड़े माने जा रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है। इसकी तेज रफ्तार का ताजा उदाहरण India Q3 GDP के आंकड़े से भी लगाया जा सकता है। सरकार द्वारा गुरुवार को जारी किया गया डाटा पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है और दिसंबर तिमाही में देश की इकोनॉमी 8.4 फीसदी की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ी है।