देहरादून : पूरे प्रदेश में आज से खेल महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, हल्द्वानी के एफटीआई मैदान में भी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने की. खेल महाकुम्भ 3 से 9 जनवरी तक चलेगा जिसमें जिले के 8 ब्लॉको के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं l 14 से 19 साल के खिलाडी विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं। साथ ही दिव्यांगों के लिए भी अलग से खेल आयोजित किये गए हैं। खेल महाकुंभ में आज अलग-अलग खेलों के विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
एफटीआई मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में खेले प्रतिभागियो का फ़ाइनल 9 जनवरी को होगा जिसमे विजेता खिलाड़ी देहरादून में आयोजित प्रतियोगता में भाग लेंगेl खेल महाकुम्भ का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओ को सामने लाना हैl जिला स्तर से चुने गए खिलाड़ी 8 फरवरी से 21 फ़रवरी तक राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेंगे और विजेता प्रतिभागियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।