हल्द्वानी : उत्तराखंड में शुक्रवार की शुरुआत हादसों की खबर से हुए जिसमें दो अलग-अलग जगह चार लोगों की मौत हो गई. पहसे सुबह देहरादून में पुलिस टूटने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर कामलुवागंजा और लामाचौड़ के बीच शुक्रवार तड़के जबरदस्त हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
दरअसल हल्द्वानी की ओर से जा रहे ट्रक ने सामने से आ रहे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। करीब साढ़े पांच बजे हुए हादसे में छोटा हाथी सवार चालक समेत सवार दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस कर्मी मोके पर पहुंचे। हादसे के बाद दोनों वाहन अपनी-अपनी दिशा में पलट गए। करीब एक घंटा मशक्कत के बाद वाहन में सवार दोनों युवकों को निकाला जा सका। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वाहन का रजिस्ट्रेशन देहरादून का है। उसमें सवार चालक के पास बाग सिंह बिष्ट पुत्र विजय सिंह बिष्ट निवासी चमोली का लाइसेंस मिला है। उसकी उम्र 47 साल है। जबकि दूसरे मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच है। वाहन का जिओ कंपनी का सामान लेकर आ रहा था। 108 एम्बुलेंस ने दोनों शवों को सुशीला तिवाड़ी अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस उनकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
सितारगंज में भी हादसा, एक की मौत
सितारगंज क्षेत्र में एक ही समय में तीन दुर्घटनाएं हुई जिसमें दो बाइक सवार में से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल है बाइक सवार बरेली उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. दूसरी घटना में फोर व्हीलर कार पलट गई जिसमें 5 लोग बैठे थे. जिसमें लगभग सभी घायल हैं तीसरी घटना स्कूटी सवार लेडीस को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद स्कूटी पर बैठी महिला गिर गई जिसे गंभीर चोटें आई हैं इसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।