Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड के इस गांव में हड़कंप, इटली से लौटी कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला पाई गई

Breaking uttarakhand newsदेश भर में कोरोना वायरस से लोगों में दहशत है। इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 93 से ज्यादा लोगों में पुष्टि हुई हालांकि कई जगहों पर ये आंकड़ा 105 बताया जा रहा है। अब तक देश भर में कोरोना से 5000 से ज्यादा मौते हो चुकी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इटली से लौटी है महिला

वहीं बड़ी खबर सितारगंज से करीब 5 किलोमीटर दूर बिज़्टी गांव से सामने आई है। जी हां इस गांव के लोगों में दहशत है। जानकारी मिली है कि इस गांव में कोरोना संदिग्ध महिला मिलने से हड़कंप मच गया है जो की हाल ही में इटली से लौटी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

चिकित्सा अधिकारी का बयान

साफ कर दें कि अभी तक इटली से वापस लौटी इस महिला में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। चिकित्सा अधिकारी राजेश आर्य ने संदिग्ध का परीक्षण किए जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार इटली से आयी हुई एक युवती को खांसी जुकाम की शिकायत बताई जा रही है जिससे लोगों में दहशत फैैल गई है। वहीं स्वास्थय विभाग की टीम ने महिला को आईसोलेशन में रखा है और जांच की जा रही है।

Back to top button