International News : इस कॉलेज में छात्रों को सिखाया जाता है धुम्रपान करना, सिगरेट पीने के लिए मिलता है ब्रेक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस कॉलेज में छात्रों को सिखाया जाता है धुम्रपान करना, सिगरेट पीने के लिए मिलता है ब्रेक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
In this college, students are taught to smoke, they get breaks to smoke cigarettes.

जिस स्कूल- कॉलेज में हम बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिए भेजते हैं वहां अगर धुम्रपान करना सिखाया जाए तो ये सुनकर आप भी जरूर चौकेंगे। लेकिन ये सच है कि शिक्षा देने वाले कॉलेज में बच्चो को धूम्रपान करने की ट्रनिंग दी जा रही है। यह कॉलेज है ऑस्ट्रेलिया का जहां ऐसा अजीब खेल खेला जा रहा है। बड़ी बात इससे छात्रों के अभिभावकों को भी कोई परेशानी नहीं हो रही हैं।

यह मामला सामने आया है क्वीसलैंड के अरेथुसा कॉलेज से जहां छात्रों को तनाव दूर करने के लिए नियमित रूप से स्मोक ब्रेक दिया जा रहा है। इस कॉलेज में 7वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी कॉलेज छात्रों को धूम्रपान करने का मन होने पर धूम्रपान अवकाश पर जाने की अनुमति है।

कॉलेज ने बनाया है धूम्रपान क्षेत्र

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार इस कॉलेज के 50 से ज्यादा छात्रों ने खुद को धुम्रपान करने की अनुमति पाने वालों की सूची में शामिल किया है। इस विशेष समारोह के लिए कॉलेज ने विशेष रूप से एक धूम्रपान क्षेत्र बनाया है, जहां छात्र बिना किसी चिंता के धूम्रपान कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन के इस फैसले पर कई कर्मचारियों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन छात्र हितों का हवाला देते हुए पिछले साल यह अजीब नियम अस्तित्व में लाया गया।

स्मोक ब्रेक के लिए अभिभावकों से ली अनुमति

वहीं मामले में अरेथुसा कॉलेज के प्रशासन का दावा है कि उन्होनें यह नियम बनाने से पहले अभिभावकों से अनुमति ली थी। हालांकि, कई अभिभावकों ने इस पर आपत्ति भी जताई। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कई छात्र निकोटीन की लत के कारण छुट्टी की रिक्वेस्ट लेते थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पढ़ाई में कोई कोताही न हो, हमने बिना उन्हें जज किए ऐसे स्मोक ब्रेक की सुविधा दी है।

Share This Article