शनिवार शाम तीन बजे इंद्रा कॉलोनी में रोहित कुमार घर की छत पर खेल रहा था। इस दौरान रोहित का हाथ छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से छू गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने किशोर के करंट से चालीस फीसद तक झुलसने की पुष्टि की है। घरों की छत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों के मामले में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी तक ऊर्जा निगम ने बिजली की नंगी तारों को नहीं हटाया उन क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा।
लगातार विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है…इससे पहले भी एक बच्ची की करंट लगने से मौत हुई थी… भटवाडी विलोक के अन्तर्गत सैंज गावं की मुस्कान को उस वक्त अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जब वो अखरोट के पेड़ पर अपने दोस्तों के साथ अखरोट तोड़ने गयी थी। पेड़ की टहनी के पास से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज की तार से टच हो गई और पेड़ पर करंट आने से मुस्कान जमीन पर आ गरी, जिसके बाद मासूम बच्ची ने जिला अस्पताल में आखरी सांस ली, किन्तु इन सबके बावजूद भी विद्युत विभाग बिल बटोरने के अलावा कोई काम सक्रियता से नहीं करता…इससे तो यहीं साबित होता है कि विद्युत विभाग को जनता की जान से ज्यादा पैसे प्यारे है.