पुलिस के अनुसार कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मई 2017 में उनकी मुलाकात उत्तरकाशी के पुरोला निवासी रामनरेश से हुई थी, जो वर्तमान में यहां गढ़ी कैंट क्षेत्र में रहता है। रामनरेश ने राजेंद्र को बताया कि उसकी प्रेमनगर के झाझरा में जमीन है, जिसे वह बेचना चाहता है।एक जालसाज ने हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी के जवान से पौने नौ लाख रुपये की ठगी का। एसआइटी (भूमि) की जांच के बाद प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजेंद्र ने जमीन देखी और सौदा तय कर लिया। रामनरेश के साथ अनुबंध पत्र तैयार हुआ। राजेंद्र ने पांच लाख रुपये का पर्सनल लोन लेकर कुल आठ लाख 77 हजार रुपये रामनरेश को दे दिए। लेकिन इसके बाद से रामनरेश की ओर से जमीन की रजिस्ट्री को आनाकानी की जाती रही। इस बीच दबाव बढ़ाने पर रामनरेश ने पांच-पांच लाख रुपये के तीन चेक दिए, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि रामनरेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।