देहरादून- मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल मानसून बेहतर रहेगा और उत्तराखंड के ज्यादतर हिस्सों में जून के दूसरे पखवाड़े में पहुंच जाएगा।
यानि जून-जुलाई में राज्य के भीतर बदलों की मेहरबानी बनी रहेगी। बहरहाल अहम बात ये है कि झमाझम बारिश के बीच ही जुलाई के महीने में उत्तराखंड फायर सर्विस की देहरादून शाखा को नयी तकनीक वाला साढ़े चार करोड़ का हाइड्रोलिक फायर सिस्टम मिलने वाला है।
साढे चार करोड़ के फिनलैंड मेक हाइड्रोलिक फायर सिस्टम 126 फीट की ऊचाई तक की आग बुझाने में फायर मैन की मदद करेगा। वहीं इस हाइड्रोलिक फायर को चलाने के लिए दून दमकल टीम को ट्रैनिंग भी दी जाएगी। तय है कि मेक इन इंडिया के दौर में फिनलैंड का फायर सिस्टम दून दमकल के बेड़े में चार चांद लगाएगा और जरूरत के समय अपना जलवा बिखेरेगा।