नैनीताल: नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया। पिकअप वाहन इतनी तेज गति में था कि उसने एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक वाहन खाई में गिर गया। भागने के प्रयास में पिकअप भी सड़क से बाहर हवा में लटक गया। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
तेज रफ्तार पिकअप ने सबसे पहले चार वाहनों का टक्कर मार दी, जबकि एक वाहन को टक्कर मारकर खाई में गिरा दिया। घटना के बाद चालक फरार है। नैनीताल से करीब दो किलोमीटर दूर हल्द्वानी रोड पर मल्लीताल पिकअप का चालक ने वाहन को अचानक से तेज चलाना शुरू कर दिया। लोग उसे वाहन को नियंत्रित करने के लिए कहते रहे, लेकिन उससे वाहन पर नियंत्रण नहीं हुआ। पिकअप की चपेट में सड़क किनारे खड़ी आल्टो, रेयान और एक क्विड कार आ गई।
जबकि एक बलेनो कार पिकअप की टक्कर से खाई में गिर गई। जोरदार टक्कर के बार पिकअप वाहन भी सड़क से बाहर हवा में लटक गया। चालक मौका देखकर फरार हो गया। गनीमत यह रही कि रात का वक्त होने के चलते वहनों में कोई सवार नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने वाहनों में हुई क्षति का मुआवजा मांगा है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।