रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पिछले एक हफ्ते से सोशियल मीडिया पर एक बड़े उद्योगपति और एक युवती की अश्लील और आपत्तिजनक चैटिंग तेजी से वाइरल हो रही है। मामले को लेकर पुलिस से लेकर पत्रकार तक चुप्पी साधे रहे। मामले को लेकर अब डीआईजी कुमाऊं ने जांच के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि जांच के बाद कई पत्रकार और पुलिस कर्मी बेनकाब होंगे।
उधमसिंह नगर जिले में एक युवती के साथ आरोपी उद्यमी और उसके रिश्तेदार के यौन शोषण से जुड़ी कुछ वॉट्सएप चैट और अश्लील फोटो वायरल हो रहे हंै। शहर में ये चर्चा है कि जैसे ही इस कथित यौन शोषण के प्रमाण यहां से लेकर देहरादून तक पहुंचे तो इसे मैनेज करने का जोड़-तोड़ भी शुरू हो गया था। कुछ बिचैले मीडिया कर्मी भी मामले को शांत करने में जुटे बताए जा रहे हैं।
उद्यमी की युवती के साथ आपत्तिजनक चैटिंग का फोटो भी जमकर वायरल हो रहा है। चैटिंग में साफ देखा जा सकता है कि उद्यामी उस युवती को कई बार अश्लील तस्वीरें भेजने की मांग कर रहा है। जैकिट पहने उधमी के फोटो को देखने से पुराने लग रहे हैं, जिससे ये लगता है कि किसी ने मांग पूरी नहीं होने पर ये सब किया है। मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
लेकिन, अब इसमें नया मोड़ आ गया है। डीआईजी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे कई पत्रकारों और पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डीआजी ने मामले की गंभीरता से करने को कहा है। इससे एक बात तो साफ है कि अगर जांच गंभीरता से हुई, तो तय मानिये कि कई बड़े नाम बेनकाब होंगे।