उत्तरकाशी : अब तक देशभर से कई ऐसे फर्जी बाबाओं के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें छोटी बच्चियों समेत महिलाओं को बाबाओं ने अपना शिकार बनाया और शोषण किया.वहीं कई बड़े और प्रसिद्ध बाबाओं को पुलिस बेनकाब भी कर चुकी है…आशाराम बाबू तो जेल में सजा काट रहा है.
वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है जो कि बच्चों को अपना शिकार बना रहा था. मामला उत्तरकाशी के धरासू थाने क्षेत्र का है. जहां एक बाबा को नाबालिगों के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में धरासू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाबा पर आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से बच्चों को अपना शिकार बना रहा था और बच्चों को डरा-धमका कर गलत काम को अंजाम दे रहा था.
वहीं ये मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित बच्चे ने बाबा द्वारा बच्चों के साथ हो रहे कुकर्म की बात बड़ेथी के एक स्थानीय युवक को बताई जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने बाल कल्याण समिति उत्तरकाशी को सूचना दी औऱ सीडब्ल्यूसी की लिखित तहरीर पर धरासू थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बाबा की पहचान संत रघुवीर दास, एमपी ग्वालियर निवासी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बाबा पीड़ित बच्चे का परिचित ही है जो की बच्चे को मथुरा से तीर्थ घुमाने लाया था। पता चला कि बाबा बच्चे को पिछले एक माह से अपनी हवस का शिकार बना रहा था।