मामला शनिवार का है। कोतवाली पुलिस ने कार से नीली बत्ती उतारने के साथ ही चालक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मेरठ में तैनात डिप्टी एसपी का काटा चालान
जानकारी के मुताबिक कार उत्तर प्रदेश पुलिस के मेरठ में तैनात डिप्टी एसपी की थी। दरअसल शनिवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी कालाढूंगी रोड से रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नैनीताल की ओर नीली बत्ती गाड़ी जाते हुए देखी। कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होता देख एसएसपी ने वायरलैस से मल्लीताल कोतवाली पुलिस को इस बारे में बताया और एक्शन लेने के निर्देश दिए।
किया पांच सौ रुपये का चालान
इसके बाद कोतवाल विपिन चंद्र पंत, चौकी प्रभारी भावना बिष्ट बारापत्थर पहुंच गए और नीली बत्ती लगी होंडा सिटी कार संख्या यूपी-16पी, 6975 को रोक लिया और चालक अंजार अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी रामनगर का पुलिस एक्ट में पांच सौ रुपये का चालान कर दिया।
बिल्कुल सही। वीआईपीगिरी की मानसिकता से ग्रस्त लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए, चाहे वो कितने भी रसूखदार क्यों न हों। खासतौर पर सायरन या हूटर लगा कर चलने वाले और जनता को कीड़ेमकोड़े समझने वालों के खिलाफ तो और कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।