वहीं बड़ी खबर है कि दोपहर में अलग-अलग होटलों में दो और धमाके हुए है जिससे कोलंबो में धमाकों की संख्या बढ़कर आठ हो चुकी है. यानी अब तक हुए आठ बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 187 हो गई है और घायलों की संख्या 350 पार. चर्च समेत अलग-अलग हिस्सों में सिलसिलेवार तरीके से धमाकों से श्रीलंका रविवार की सुबह दहल उठा. श्रीलंका में अलग-अलग 8 जगहों पर धमाके हुए हैं.
पीएम मोदी का ट्वीट
वहीं पीएम मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिखा कि श्रीलंका में भयानक धमाकों की कड़ी निंदा। हमारे क्षेत्र में ऐसी बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। मेरी भावनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर जारी अपने संदेश में कहा कि भारत श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता है और सरकार व जनता के प्रति संवेदना प्रकट करता है। निर्दोष लोगों पर ऐसे बुद्धिहीन हिंसा की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम श्रीलंका के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं।