लाईन मेन और जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप
दरअसल पिछले चार दिनों से कॉलोनी के ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है जिसके चलते कॉलोनीवासियो का भीषण गर्मी के चलते हाल बेहाल है जिसको लेकर आज सभी कॉलोनीवासी डीजीएम कार्यालय पर पहुंचे जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी थी और उन्होंने जमकर हंगामा काटा. इस बीच कुछ सैनिकों की पत्नियों ने आरोप लगाया कि उनके घरों के बाहर पोल लगाने की एवज में क्षेत्रीय लाईन मेन और जेई ने उनसे प्रति पोल चार हज़ार रुपये लेकर लगाए हैं…जैसे ही महिलाओं ने इस मामले का खुलासा मीडिया के सामने किया तो सभी मौजूद अधिकारी वहाँ से रफ्फूचक्कर हो गए. कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सैनिकों की पत्नियों के आरोपों का जवाब नहीं दे पाया। पूर्व सैनिकों की पत्नियों ने कहा की हम बहुत परेशान हो चुके हैं और कोई सुनने वाला नहीं है.
इससे डंबल इंजर की सरकार पर सवाल खड़े होते हैं. एक ओऱ सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है औऱ दूसरी ओर दफ्तर में बैठे अधिकारी खुलेआम जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो सेना के जवान देश की सीमाओं पर डटकर हमारी रक्षा कर रहे हैं उनकी पत्नियों से भी रिश्वत लिए बिना काम नहीं कर रहे हैं।