जोशीमठ: भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। खासकर पहाड़ी जिलों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जोशीमठ में बरसाती नाले में आए उफान में पांच ढाबे बह गए। जबकि देा ढाबे पूरी तरह जमींदोज हो गए। नुकसान का आंलन किया जा रहा है।
घटना रात करीब 12 सजे को है। पैनी और सेलंग के बीच खनौटी नाला उफान पर आ गया। गदेरे के दोनों और बने ढाबों को उफान अपने साथ बहा ला गया। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जोशीमठ में बरसाती नाले के उफान पर आने से तीन ढाबे बह गए और दो मलबे में दब गए हैं। बदरीनाथ हाईवे टंगडी, लामबगड़ बंद पड़ा हुआ है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएच और बीआरओ की जेसीबी मशीन हाईवे खोलने में लगे हैं।