पिरानकलियर संवाददाता- चुनावी जंग में आरोपों की धार और बयानों की तलवार से ही सियासी दल एक दूसरे पर वार करते हैं। हरिद्वार जिले की पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोटों की गुहार लगाने पहुंचे कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान किदवई ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
किदवई ने पीएम मोदी के बयानों पर तंज कसा। किदवई ने कहा कि पीएम मोदी जनता के बीच कहते हैं कि पिछले 70 सालों में इस देश में कुछ भी विकास नहीं हुआ लेकिन जब गणतंत्र दिवस की परेड में विकास की झांकियां निकल रही थी तो मोदी साहब तालियां बजा रहे थे। किदवई ने कहा कि अगर पिछले 70 सालों में विकास हुआ ही नहीं तो फिर पीएम मोदी 26 जनवरी को हौसलाआफजाई किसकी कर रहे थे।
इस मौके पर किदवई ने सूबे के सीएम हरीश रावत, उनके कार्यकाल और कांग्रेस की नीतियों की जमकर तारीफ की। किदवई ने कहा कांग्रेस की नीतियां समाज को जोड़ने का काम करती हैं जबकि कांग्रेस की नीतियां समाज को तोड़ने का।