नई दिल्ली– एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ की है और कहा, ‘कि एक वक्त था जब लारा और सचिन का दौर था, लोग उनकी बैटिंग की एक झलक पाने को तरसते थे और आज विराट कोहली का वक्त है। विराट केवल टैलेंटेड ही नहीं बल्कि बेहतरीन प्लेयर हैं और कई मामलों में वो सचिन से भी बेहतर हैं खास करके टैंपरामेंट के मामले में और यही नहीं विपरीत हालात में वो सचिन से बढ़िया बैटिंग करते हैं और वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं’।
आपको बता दें कि टी20 विश्वकप के दौरान भी इमरान ने विराट कोहली की तारीफ की थी लेकिन उस समय उन्होंने कहा था कि ‘विराट अच्छे तो हैं लेकिन अभी सचिन बनने में उन्हें टाइम लगेगा क्योंकि सचिन ने काफी लंबी क्रिकेट खेली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट इतनी लंबी पारी खेल पाते हैं’।