खेड़ा में एक महिला के घर कुछ युवक घुस आए और उन्होंने उसकी बेटियों से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर घर के चार सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। मामला जिला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर का है.
खेड़ा निवासी शीला पत्नी राम प्रकाश ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक अक्सर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करते हैं। सोमवार सुबह युवक घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके पति और पुत्र जयप्रकाश तथा विपिन घायल हो गए। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उससे मारपीट कर उसकी पुत्रियों से छेड़छाड़ की। साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए। यही नहीं उन्होंने तमंचे के नोक पर 10 हजार रुपये भी लूटे। शोर होने पर आरोपी फरार हो गए। तहरीर पुलिस को सौंप दी है।