बावजूद इसके चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
एक जुलाई से शुरू होने वाले पहले चरण में मतदाता सूची का पुनःनिरीक्षण का कार्य होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत की माने तो ये काम एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।पुनर्निरीक्षण के काम मे 1725 बीएलओ की सेवाएं ली जाएंगी इस काम के लिए उन्हे ट्रेंनिंग भी दी जाएगी।
इस चरण में जहां मतदाता सूचियों की जांच होगी वहीं एक जनवरी 2017 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओँ के नाम सूची में दर्ज किए जांएगे। इसके लिए पहले चरण में घर-घर जाकर नए ऐसे नए वोटरों को चिह्नित कर मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।
वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि दो जनवरी 2017 या इसके बाद 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए वोटर के लिए अक्टूबर महीने में अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि देहरादून जिले की मौजूदा वोटर लिस्ट में 13 लाख 70 हजार 448 वोटर्स के नाम दर्ज हैं। जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में से सात विधानसभा क्षेत्र के मतदाता टिहरी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए वोट डालते हैं।
लिहाजा सभी युवा जिन्होंने एक जनवरी 2017 को 18 साल की उम्र पूरी कर ली है मतदाता सूची में दर्ज होने के लिए फार्म भरने के लिेए तैयार रहें।